Mainbhibharat

आंध्र प्रदेश: नाबालिग आदिवासी लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अल्लूरी सीतारामा राजू (Alluri Sitarama Raju) ज़िले से एक नाबालिग आदिवासी लड़की (Minor tribal girl raped) के साथ बलात्कार का मामले सामने आया है.

दरअसल, आदिवासी लड़की के मरने के पांच दिन बाद उसके माता-पिता ने शव को बाहर निकालकर जांच की मांग की है.

पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शव को क्रब से बाहर निकालकर वैज्ञानिक और चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया है.

मृतक लड़की की उम्र 11 साल बताई (11 year old tribal girl raped and murdered) जा रही है और वो कक्षा पांचवी की छात्रा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 2 जनवरी की है.

मृतक के माता-पिता घटना के समय खेती के लिए गाँव से बाहर गए थे और मृतक उस समय घर में अकेली थी.

तभी आदिवासी लड़की के घर के अंदर 18 वर्षीय लड़का घुस आया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया. पुलिस आधिकारी के अनुसार लड़की किसी को घटना के बारे में न बताए इस डर से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद सुबह करीब 9 बजे जब मृतक के माता-पिता काम से घर लौटे तो वो यह देखकर हैरान रह गए कि उनकी बेटी घर में फंदे से लटकी हुई है.

शुरूआत में सभी को यही लगा कि लड़की ने आत्महत्या की है और इसी वज़ह से लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को सूचित नहीं किया.

लड़की के परिवार वालों ने गांव की परंपरा के मुताबिक उसे दफनाया. उसी वक्त परिवार के एक सदस्य ने मृतक के शरीर पर कुछ निशान देखे थे लेकिन उस समय उसने किसी को कुछ नहीं कहा.

घटना के एक दिन बाद मृतक आदिवासी लड़की के साथ पढ़ने वाली दो लड़कियों ने परिवार वालों को घटना के बारे में सूचित किया.

उन्होंने बताया कि उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उनकी ये कोशिश व्यर्थ साबित हुई.
घटना के बारे में पता चलते ही परिवार के लोगों ने जीके विधि पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और जांच की मांग की.

पुलिस कर्मी अशोक कुमार बताते है की हमने शनिवार को शव को कब्र से बाहर निकाला था, जिसके बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा की हमे सदेंह है की युवक ने बलात्कार करने के बाद इस डर से लड़की की हत्या कर दी की वो किसी को इस बारे में कुछ बता न दे. इतना ही नहीं उसने हत्या को आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की है.

अधिकारी ने आगे कहा कि उन्हें यह भी सदेंह है कि किसी अन्य वयक्ति ने भी इस अपराध में युवक का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा,“ हमने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और नाबालिग की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.”

Exit mobile version