Site icon Mainbhibharat

छत्तीसगढ़:- EMRS स्कूलों में एडमिशन हुआ शुरू, 35 हज़ार छात्र-छात्राओं ने दिया आवेदन

छत्तीसगढ़ के एकलव्य आवासीय स्कूलों (Eklavya Model Residential Schools) में कक्षा 6 में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है.

इसके अलावा राज्य में मौजूद निजी स्कूलों में कम आय वर्ग के बच्चों के लिए ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम भी शुरू हो गया है.

एकलव्य मॉडल स्कूल और ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम का उद्देश्य है कि सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत स्कूलों से जोड़ा जाए और सभी को शिक्षा का बराबर मौका मिले.

रविवार को एकलव्य मॉडल स्कूल के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.

इसी सिलसिले में विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि एकलव्य विद्यालय के प्रवेश परीक्षा के लिए 35 हज़ार 684 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था.

इन 35 हज़ार 684 बच्चों में से लगभग 29 हज़ार 200 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने आए थे.

राज्य के 28 ज़िलों में अलग-अलग स्थान पर यह परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा का अगले महीने यानी जून में परिणाम घोषित किया जाएगा.

इस परीक्षा के परिणाम आने के बाद स्कूलों में काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के दौरान परीक्षा पास करने वाले सभी बच्चों का दाखिला करवाया जाएगा.

वहीं आरटीई (Right To Education) कानून के तहत 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए राज्य के निजी स्कूलों में सोमवार को ऑनलाइन दाखिला शुरू हो चुका है.

राज्य के 6 हजार 554 निजी स्कूलों में 52 हजार 872 आरक्षित सीटे हैं. इन आरक्षित सीटों पर अब तक 1 लाख 22 हजार 270 आवेदन किए जा चुके हैं.

निजी स्कूलों में ऑनलाइन लॉटरी का पहला चरण भी समाप्त हो चुका है. ऑनलाइन लॉटरी के पहले चरण में लगभग 16 हज़ार बच्चों को चुना गया है.

पहले चरण में राज्य के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगाँव, कवर्धा, जशपुर और जगदलपुर ज़िलों के निजी स्कूलों में लॉटरी निकाली गई थी.

वहीं आगे की प्रक्रिया के बारे में चयनित बच्चों को एसएमएस के तहत सूचित कर दिया जाएगा. सभी चयनित विद्यार्थियों को 1 जून से 30 जून तक आवंटित विद्यालयों में एडमिशन लेना होगा.

वहीं एडमिशन के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को 1 जुलाई से 8 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं. दूसरे चरण में ऑनलाइन लॉटरी के तहत चयनित प्रक्रिया 17 जुलाई से 20 जुलाई के बीच शुरू हो जाएगी.

Exit mobile version