Mainbhibharat

तेलंगाना: आदिवासी छात्रों ने 80 में से 43 MBBS सीट की हासिल

तेलंगाना के ट्राइबल वेलफेयर रेजिडेंशियल (Tribal Welfare Residential) शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने मंगलवार को काउंसलिंग के पहले चरण में NEET की विशेष कोचिंग के लिए लक्षित 80 में से 43 सीटें हासिल की.

इनमें से कई छात्रों ने इसके साथ नए मुकाम भी हासिल किए. विशेष कोचिंग के लिए जगह बनाने वाली ईसम मनासा ने कोया आदिवासी समुदाय के अपने गांव से ऐसा करने वाली पहली छात्र होने का गौरव भी हासिल किया है.

ईसम महबूबाबाद के रंगप्पागुडेम के एक कोया गांव की निवासी हैं. वह कोठागुडा में आदिवासी कल्याण गुरुकुलम की छात्रा है और उन्हें डॉ. पीएमआर मेडिकल कॉलेज, चेवेल्ला में एडमिशन मिला है.

सूर्यपेट जिले के कोचागुडेम थांडा के रहने वाले तेजवत धनराज को एम्स-रायबरेली में एडमिशन मिला है. तेजवत TTWURJC तुंगतुर्ती के छात्र हैं.

TTW IIT SC-राजेंद्रनगर के बनवत तरुन उस्मानिया मेडिकल कॉलेज में सीट सुरक्षित करने की स्थिति में हैं.

TTW IIT SC-राजेंद्रनगर के ही एक और छात्र, वारंगल के पपय्यापेट गांव के बनोतू गणेश, को ईएसआई, सनतनगर में मेडिकल की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिला है.

इन सभी छात्रों, और एडमिशन पाने वाले बाकी के आदिवासी छात्रों को मैं भी भारत की बधाई.
Exit mobile version