Mainbhibharat

हजारों लोगों के लिए मार्गदर्शक बनी ये आदिवासी महिला किसान

मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के घोडाडोंगरी प्रखंड के जुवाड़ी गांव में अनुसूचित जनजाति (गोंड आदिवासी) की महिला सुखिया बाई अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती है. सुखिया बाई आज के वक्त में सभी आदिवासी महिलाओं के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं.

सुखिया बाई ने बेहतर घरेलू आय सुनिश्चित करने के लिए कृषि में संलग्न, शिक्षित और सहायता प्रदान करके किसानों के बीच कृषि संसाधन व्यक्ति या “आजीविका मित्र” की पहचान अर्जित की है. उन्होंने 100 से अधिक महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से और कई अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से जुटाने और प्रेरित करने का काम किया.

वह महिलाओं को कृषि की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रबंधन के बारे में शिक्षित करने के साथ-साथ प्रमुख सेवाएं प्रदान करने और नियमित रूप से उनके खेतों में जाकर उन्हें समर्थन देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन करती हैं.

अपनी इस यात्रा में उन्होंने व्यक्तिगत और सामाजिक कारणों से कई उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन खुद पर अपने विश्वास के साथ मुश्किलों को चुनौती देते हुए उन्होंने खुद को एक उत्साहजनक और आत्मविश्वासी महिला बनने के लिए मार्ग प्रशस्त किया.

2013 में जब PRADAN ने SHG प्रमोशन के लिए जुवाडी गांव में अपना संचालन बढ़ाया, तो सुखिया बाई गांव के 39 अन्य सदस्यों के साथ SHG की सदस्य बन गईं.

क्योंकि सुखिया बाई गांव की अकेली महिला थी जो 5वीं कक्षा तक स्कूल गई थी, इसलिए एसएचजी के सभी सदस्यों ने तार्किक रूप से उन्हें एसएचजी एकाउंटेंट के रूप में नियुक्त किया. एक बार जब समूह ने आजीविका वृद्धि के बारे में चर्चा करना शुरू कर दिया, तो सुखिया बाई ने कृषि में सर्वोत्तम प्रथाओं, फसलों और सब्जियों को अपनाकर अपनी घरेलू आय बढ़ाने के लिए शिक्षित, प्रेरित और समर्थन करके अपने गांव की महिलाओं को आगे बढ़ाने का फैसला किया.

शुरू में सुखिया बाई भी अपने गांव की बाकी महिलाओं की तरह घर का काम करती थी लेकिन समय के साथ वह इन महिलाओं के लिए एक संसाधन और सच्ची सेवा प्रदाता बन गई.

गांव में एसएचजी में इकट्ठे लोगों की आय बढ़ाने के लक्ष्य के साथ सुखिया बाई महिला किसान को ट्रेनिंग देती हैं और उनके खेत का दौरा भी करती हैं. बाजार में खोज करने के बाद सुखिया सर्वश्रेष्ठ विक्रेता से जुड़ी हुई थी और किसानों को उनकी योजना और मांग के अनुसार इनपुट देती थी.

सुखिया बाई अपनी साथी महिला किसान को उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए बेसल डोज, मक्का में उचित दूरी के साथ लाइन बुवाई जैसी सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने में लगी हुई है.

लाइन बुवाई और बीज के बीच उचित दूरी बनाए रखने का अभ्यास उसके और उसके अन्य किसानों के लिए अपने गांव और आसपास के गांव में करना बहुत श्रमसाध्य कार्य था. इस प्रमुख अभ्यास को सुनिश्चित करने में श्रम की तीव्रता ने भी फसल पर निवेश को प्रभावित किया. हालांकि आखिर में ये सब अच्छा रहा.

किसानों में विश्वास जगाने के लिए उन्होंने लाइन बुवाई अपने खेत से इसकी शुरुआत की. क्योंकि यह किसान और ट्रैक्टर मालिक दोनों के लिए नया लगाव था, इसलिए मशीन के संचालन और तंत्र को सीखने में समय लगा ताकि मशीन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सके.

(यह लेख KrishiJagran में छपा है)

Exit mobile version