Mainbhibharat

ADIVASI DAILY: त्रिपुरा में IPFT का चुनाव प्रचार, वन अधिकार के लिए आदिवासियों का प्रदर्शन.  क्या है तारपा? 

आज के आदिवासी डेली में त्रिपुरा में NC देबबर्मा की बेटी जयंती देबबर्मा के चुनाव प्रचार की झलक दिखाएँगे. NC देबबर्मा IPFT के संस्थापकों में से एक थे.

त्रिपुरा की राजनीति में उथल-पुथल कर 25 साल से लगातार शासन कर रही वाम मोर्चा सरकार को हरा कर राज्य में बीजेपी -IPFT की सरकार बनाने का श्रेय NC देबबर्मा को ही दिया जाता है.

उधर यूपी के मिर्ज़ापुर से ख़बर है कि वहाँ पर आदिवासियों ने वन अधिकार हासिल करने के लिए प्रदर्शन किया है.

MBB Poll में बात करेंगे कि सिकल सेल मुक्त आदिवासी भारत के लक्ष्य को हासिल करना कितना मुश्किल या आसान होगा. अंत में कोंकण के मशहूर तारपा वाद्य की चर्चा.

Exit mobile version