Site icon Mainbhibharat

Rajasthan Results: चौरासी में राजकुमार रोत की बड़ी जीत, बीजेपी की आंधी में BAP ने तीन सीटें जीती, MP में भी खाता खोला

राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने चौरासी विधान सभा सीट बड़े अंतर से जीत ली है. यहां पर पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत 69166 वोटों से जीत गए हैं.

उन्हें कुल 111150 वोट हासिल हुए हैं. राजकुमार रोत साल 2018 में भी इस सीट से जीते थे. लेकिन उस समय उनकी पार्टी भातीय ट्राइबल पार्टी थी.

उधर आसपुर विधान सभा सीट पर भी भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जीत गए हैं. यहां पर बाप उम्मीदवार उमेश मीणा 93742 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी को 28940 वोटों से हराया है.

उधर धारियावाद में भी भारत आदिवासी पार्टी के थावरचंद 83655 वोटों के साथ जीत गए. उनकी जीत का अंतर 6691 रहा.

चौरासी सीट से राजकुमार रोत ने बड़ी जीत हासिल करते हुए बीजेपी के सुशील कटारा को हरा दिया. आसपुर में भी भारत आदिवासी पार्टी का मुकाबला बीजेपी से ही रहा. यहां पर BAP के उम्मीदवार उमेश मीणा और बीजेपी के गोपीचंद में लड़ाई थी.

राजकुमार रोत का इंटरव्यू

कौन है राजकुमार रोत

राजकुमार रोत छात्र जीवन से राजनीति में आए हैं. वे डुंगरपुर कॉलेज के अध्यक्ष भी चुने गए थे. छात्र जीवन में उन्होंने एनएसयूआई (NSUI) से राजनीति में कदम रखा था.

2018 में उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी के टिकट पर चौरासी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. तब उनकी उम्र महज 25 साल की ही थी.

राजकुमार रोत अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. ख़ासतौर से आदिवासी नौजवान उन्हें अपने आदर्श के तौर पर देखता है.

Exit mobile version