Mainbhibharat

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: ‘बीजेपी आदिवासियों को वनवासी कहती है क्योंकि वे नहीं चाहते कि वे बड़े सपने देखें’ – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा आदिवासी समुदायों को ‘बड़े सपने’ देखने से रोकने के लिए उनके लिए ‘आदिवासी’ के बजाय ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल करती है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले जशपुर में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने आदिवासी समुदायों को अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में दाखिला दिलाते समय अंग्रेजी शिक्षा न लेने की सलाह देने के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की.

कांग्रेस नेता ने भाजपा शासित मध्य प्रदेश की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, “भाजपा ने आदिवासियों के लिए ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल किया. ‘वनवासी’ और ‘आदिवासी’ के बीच बहुत बड़ा अंतर है. आपने वह वीडियो देखा होगा जहां एक भाजपा नेता ने एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया था.”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वह घटना भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है.

उन्होंने आगे कहा, “आदिवासी शब्द का गहरा अर्थ है. यह जल, जंगल, ज़मीन पर आपके अधिकार को व्यक्त करता है. वनवासी का अर्थ है वे लोग जो जंगल में रहते हैं. भाजपा आपको वनवासी कहती है, हम आपको आदिवासी कहते हैं. भाजपा आपके अधिकार छीनती है, हम आपको अधिकार देते हैं. हम आपको गले लगाते हैं, भाजपा नेता आप पर पेशाब करते हैं.”

राहुल गांधी ने पूछा कि देश में वन क्षेत्र सिकुड़ रहा है और जब यह अगले 15-20 वर्षों में गायब हो जाएगा तो वनवासी कहां जाएंगे? क्या वे सड़कों पर भीख मांगेंगे?

राहुल ने कहा, “भाजपा नेता आपसे अंग्रेजी न सीखने के लिए कहते हैं. हम चाहते हैं कि आदिवासी युवा छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भी सीखें…भाजपा नेताओं से पूछें कि वे अपने बच्चों को किस स्कूल में भेजते हैं, अंग्रेजी-माध्यम या हिंदी-माध्यम. वे सभी कहेंगे अंग्रेजी माध्यम. उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सकते हैं और बड़े सपने देख सकते हैं तो आदिवासी बच्चे ऐसा क्यों नहीं कर सकते. वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे अंग्रेजी सीखें, बड़े सपने देखें. इसलिए वे आपको वनवासी कहते हैं… यह शब्द आपका अपमान है.”

छत्तीसगढ़ में जाति जनगणना

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर भाषण में खुद को ओबीसी बताते हैं और ओबीसी कल्याण की बात करते हैं. लेकिन जब कांग्रेस ने जाति जनगणना की मांग की तो पीएम ने कहा कि केवल एक ही जाति है, गरीब.

उन्होंने आगे पूछा कि तो आप खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं. अगर केवल एक ही जाति है, तो वे कौन हैं जो अमीर हैं.  

गांधी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहने के बाद छत्तीसगढ़ में पहले दिन से जाति जनगणना शुरू की जाएगी.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी.

कांग्रेस शासित राज्य में पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव मंगलवार को समाप्त हो गया. जबकि कुल 90 में से शेष 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.

Exit mobile version