Site icon Mainbhibharat

छत्तीसगढ़ : आदिवासी युवती का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में मंगलवार देर रात एक 22 साल की आदिवासी लड़की के साथ कथित तौर पर अपहरण और सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है.

तीन लोगों ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया और इसके बाद वे फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.

कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह मंगलवार रात को अपनी सहेली के साथ थी.

इस दौरान सहेली के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उसी समय तीन लोग वहां पहुंचे और उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर पास के जंगल में ले गए.

वहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपनी सहेली के घर रात बिताने गई थी, जो घोठिया इलाके में रहती है. सहेली के साथ झगड़े के बाद वह गुस्से में वहां से निकल गई.

उसी दौरान तीन लोगों ने उसे देखा, जिनमें से एक उसका परिचित था.

उस परिचित व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बाइक पर जबरदस्ती बिठाया और जंगल में ले जाकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया.

रात लगभग तीन बजे उसे कवर्धा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया गया. सुबह होते ही पीड़िता सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई.

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है.

आदिवासी समुदाय के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में देरी और ढिलाई का आरोप लगाते हुए मुख्य अस्पताल का गेट बंद कर दिया.

समुदाय के नेताओं का कहना है कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

आदिवासी नेता कामु बैगा ने कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है.

उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन लोग इस अपराध में शामिल थे, फिर भी पुलिस उनकी गिरफ्तारी में नाकाम रही है.

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है.

इस मामले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं.

पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और पीड़िता को इंसाफ दिलाए.

Exit mobile version