Mainbhibharat

CM हेमंत सोरेन का आरोप – विपक्ष का झारखंड के आदिवासियों और गरीबों से कोई लेना-देना नहीं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष को राज्य के आदिवासियों और गरीब लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. मुख्यमंत्री ने लोहरदगा के कुडू में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान यह टिप्पणी की.

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पिछली (भाजपा) सरकार ने लोगों को ठगा. उन्होंने आदिवासियों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. उसने लोगों के फायदे के लिए राज्य मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया.’’

हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में 133 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. साथ ही 80,208 लाभार्थियों के बीच 132 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

सीएम ने आगे कहा की पिछली सरकार के रहते हुए ब्लॉक और कार्यालयों में कोई भी काम लहीं हो पाता था. इसलिए उन्होंने योजनओं के मंडल के साथ अधिकारियों को गांवों और पंचायतों में भेजकर पूरी तरह से परिदृश्य ही बदल दिया है.

‘सरकार आपके द्वारा’ कार्यक्रम 2021 में शुरू किया गया था और उसका दूसरा चरण 2022 में हुआ. तीसरा चरण साहेबगंज से 24 नवंबर को शुरू हुआ. सोरेन ने कहा, ‘‘पहले चरण से अबतक करीब एक करोड़ आवेदन मिले हैं जो दर्शाता है कि पिछली सरकार ने लोगों की समस्या की सुध नहीं ली। हमारी पहल से लाखों लोगों को पेंशन तथा अन्य योजनाओं के लाभ मिल रहे हैं.’’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सरकार लाखों आदिवासी और गरीब लोगों को उनके अधिकार से जोड़ रही है तो विपक्ष को बहुत तकलीफ़ हो रही है. सीएम सोरेन यह भी कहा की पिछली सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए थे. जिसके कारण आदिवासी लोगों को खाने के लाले पड़ गए थे.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 लाख लाभार्थियों को ग्रीन राशन कार्ड से जोड़ा है और 65 लाख राशन कार्ड धारकों को साल में दो बार धोती और साड़ी उपलब्ध कराया जा रहा.

Exit mobile version