पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद आज चुनाव आयोग ने एक बदलाव किया है. राजस्थान में होने वाले चुनाव की तारीख़ बदल दी गई है.
पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. लेकिन अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि अभी भी मतदान एक ही चरण में होगा और नतीजा बाकी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को आएगा.
चुनाव आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अलग-अलग संगठनों द्वारा मांग की जा रही थी कि 23 तारीख को देवउठनी एकादशी है, ऐसे में 23 नवंबर को बड़ी संख्या में शादियां हो सकती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है.
राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता
चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. प्रदेश में 2.73 करोड़ पुरूष और 2.52 करोड़ महिला मतदाता हैं.
राजस्थान में सरकार किसकी बनेगी, ये निर्धारित करने में 22.04 लाख मतदाताओं की भूमिका भी अहम होगी जो पहली बार मतदान करेंगे.
कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. 2018 में यहां 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. अलवर की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का हार्टअटैक से निधन हो गया था. जिसके चलते एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.
199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस 39.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 99 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी लेकिन बहुमत के लिए जरूरी सौ सीट के जादुई आंकड़े से महज एक सीट के अंतर से पीछे रह गई थी.
वहीं तब बतौर सत्ताधारी पार्टी मैदान में उतरी बीजेपी वोट शेयर के लिहाज से मामूली अंतर से पीछे रह गई थी. कांग्रेस के 39.8 फीसदी वोट शेयर के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर 39.3 फीसदी रहा था. बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं.
राजस्थान चुनाव में चार फीसदी वोट शेयर के साथ बसपा के छह विधायक जीते थे. हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को भी 2.4 फीसदी वोट शेयर के साथ तीन सीटें मिली थीं. 9.6 फीसदी वोट शेयर के साथ 13 निर्दलीय और 4.9 वोट शेयर के साथ अन्य दलों के पांच उम्मीदवार भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों के चुनावों की तारीख का ऐलान किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी.
छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक चरण में चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं अब राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान किया जाएगा. सबसे आखिर में तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा.