Site icon Mainbhibharat

मुरिया दरबार में शामिल लोक-कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड से पहले 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न राज्यों से झांकी के प्रदर्शन के लिए आए लोक-कलाकारों को आमंत्रित करने के साथ ही उनसे मिल कर उनका हौसला बढ़ाया.

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की झांकी ‘‘बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों से भी मुलाकात की थी.

इसके साथ ही उन्होंने सारे राज्यों से आई महिला कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी.

उन्होंने राज्यों से नई दिल्ली पहुंचे एनसीसी (NCC) और एनएसएस (NSS) के बच्चों से भी मुलाकात की.

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्य मंत्रिगण मौजूद थे.

प्रधानमंत्री का संबोधन

प्रधानमंत्री ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है. वह आज यहां इतनी बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई बेटियों को देख रहे है.

उन्होंने कहा आप यहां अकेले नहीं आए हैं बल्कि आप सभी अपने साथ अपने राज्यों के रीति रिवाज और अपने समाज की समृद्ध सोच भी लेकर आए हैं. आज आप सब से मिलना भी एक विशेष अवसर बन गया है.

कड़ाके की ठंड में आप सभी ने घने कोहरे के बीच दिन-रात रिहर्सल किया और गजब की परफॉर्मेंस दे रहे हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि जब आप यहां से अपने घर जाएंगे तो आपके पास गणतंत्र दिवस के अनुभवों के बारे में बताने के लिए काफी कुछ होगा और यही तो इस देश की विशेषता है.

विविधताओं से भरे हमारे देश में सिर्फ एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने से ही जीवन में नए अनुभव जुड़ने लग जाते हैं.

Exit mobile version