Site icon Mainbhibharat

मध्य प्रदेश: JEE-NEET-CLAT के लिए आदिवासी छात्रों को फ्री कोचिंग

मध्य प्रदेश (Tribes of Madhya Pradesh) के आदिवासी छात्र-छात्राओं (Tribal Students) के लिए जेईई (JEE), नीट (NEET) और क्लैट (CLAT) परीक्षाओं की तैयारी और भी आसान होने वाली है.

राज्य के जनजातीय कार्य विभाग जेईई, नीट और क्लैट में रूची रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आकांक्षा योजना लाए है.

आकांक्षा योजना के तहत जेईई, नीट और क्लैट परीक्षाओं की तैयारी करने वाले आदिवासी विद्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.

इस योजना का उदेश्य फ्री कोचिंग के माध्यम से आदिवासी विद्यार्थी जेईई, नीट और क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने में मदद करना है.

यह भी बताया जा रहा है कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सरकारी शिक्षक आदिवासी छात्र-छात्राओं को पढ़ाएंगे.

अकांक्षा योजना में 10वीं कक्षा के आदिवासी छात्र या छात्रा ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कोचिंग संस्था के लिए विद्यार्थियों को चुना जाएगा.

यह भी पता चला है कि आकांक्षा योजना के तहत इस साल राज्य स्तर पर 800 आदिवासी विद्यार्थियों का फ्री कोचिंग के लिए चयन होगा.

इन 800 आदिवासी विद्यार्थियों में से 400 जेईई के लिए चुने जाएंगे. इसके अलावा नीट और क्लैट के लिए 200-200 छात्र-छात्राएं चुने जाएंगे.

इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग राज्य के अलग-अलग जगहों पर होगी. जेईई की कोचिंग भोपाल, नीट की कोचिंग इंदौर और क्लैट की कोचिंग जबलुपर में होगी.

इस योजना में सिर्फ कोचिंग सुविधा ही नहीं बल्कि रहने की सुविधा भी होगी.

इसके अलावा किताबे, स्टेशनरी और टैबलेट भी दिया जाएगा.

इसके अलावा चुने गए छात्र-छात्राएं दी गए फ्री डाटा प्लान के ज़रिए इंटरनेट से अनगिनत जानकारियां ले पाएंगे.

Exit mobile version