Site icon Mainbhibharat

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और AAP को झटका, 600 आदिवासी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

गुजरात में इस साल के आख़िर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में जीत के लिए जोर लगा रही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लगा है. दाहोद, नर्मदा, छोटा उदयपुर और वडोदरा के आदिवासी जिलों से बड़ी संख्या में नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है.

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय आदिवासी पार्टी (BTP) के 600 से अधिक नेता और कार्यकर्ता आज गांधीनगर में गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए.

दाहोद में कांग्रेस के 400 से अधिक कार्यकर्ता और आप और बीटीपी के कुछ कार्यकर्ता थे. झालोद नगर पालिका के आठ पार्षद भी इसमें शामिल थे. कांग्रेस के अध्यक्ष सोनल डिंडोर, छोटा उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश शाह, पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकोर, नयना शाह, गुजकोमासोल की निदेशक और अन्य नेता बीजेपी में आ गए.

अन्य लोगों में डाला वसैया, खुमान मानसिंह डामोर, पारसिंह डामोर और स्वतंत्र पार्षद भावेश कटारा, सुखराम मिलवाड़, जाकिर कनुगा और शंकर कटारा शामिल हैं.

सोनल डिंडोर और डाला वसैया उन कांग्रेस पार्षदों में से थे, जिन्होंने अगस्त 2020 में झालोद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था, जिससे हंगामा हुआ था.

जिले की तीनों सीटें जेतपुर, सांखेड़ा और छोटाउदपुर आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें से छोटा उदयपुर और जेतपुर कांग्रेस के पास हैं, जबकि सांखेड़ा सीट बीजेपी के पास हैं. पिछले दो चुनावों से नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा जेतपुर सीट से जीत रहे हैं, जबकि मोहनसिंह राठवा छोटा उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत रहे हैं. दोनों कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी आदिवासी नेता हैं.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “पार्टी ने मजबूत कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है… यह न सिर्फ आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में है, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि यह भाजपा को इन आदिवासी जिलों, विशेष रूप से नर्मदा, दाहोद और छोटा उदयपुर, जहां कांग्रेस परंपरागत रूप से मजबूत स्थिति में रही है में अपनी जमीन मजबूत करने की अनुमति देता है. हालांकि 2021 के स्थानीय निकाय चुनाव जिलों में भाजपा के पक्ष में थे, लेकिन इन मजबूत नेताओं के शामिल होने से विधानसभा चुनावों में बड़ा प्रभाव पड़ेगा.”

इसके अतिरिक्त, दाहोद तालुका कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बाका-लिया के साथ-साथ युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव निकुंज मेदा और दाहोद जिले के कांग्रेस उपाध्यक्ष मितेश यादव बीजेपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरजी मुनिया के बेटे वलसिंह मुनिया, सांजेली सरपंच मावजी रावत, सिंगवाड़ तालुका कांग्रेस सदस्य दीपक परमार और गरबाड़ा से वीना भूरिया भी बीजेपी में शामिल हो गए.

आप नेता धवलसिंह भूरिया के साथ-साथ दाहोद के बीटीपी अध्यक्ष अजय कटारा नेता नीलेश बामनिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस की नगर इकाई के नजीमुद्दीन गंगरदीवाला भी बीजेपी में शामिल हो गए. यहां तक कि उन्होंने इवेंट में अपनी टोपी को पार्टी की नई भगवा टोपी से बदल दिया. एक अन्य नेता सबूर सुल्तान तड़वी भी बीजेपी में शामिल हो गए.

छोटा उदयपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश शाह अपने भाई और छोटा उदयपुर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेश शाह के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल राठवा, जो एपीएमसी के निदेशक भी हैं वो भी बीजेपी में शामिल हो गए.

वडोदरा से, एमएस विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य और व्यापारी बिपिन पटेल, हितेंद्र गोहिल, संदीप भगत, वसीम मलिक (किया के सरपंच), इंद्रवदन भगत और कंदारी से सुधा पटेल बीजेपी में शामिल हुए हैं.

गुजरात बीजेपी ने मंगलवार को अपने सदस्यता नामांकन अभियान के लिए तैयार एक गीत लॉन्च किया. गुजराती गीत पार्टी और उसके वर्तमान शीर्ष नेतृत्व की प्रशंसा करता है.

Exit mobile version