Mainbhibharat

कॉलेज खोलने की मांग लेकर सैंकड़ों आदिवासी छात्र उतरे सड़कों पर

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी छात्रों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. यह छात्र बरगी और चारगवां क्षेत्र में कॉलेज खोलने की मांग कर रहे हैं.

जनसुनवाई के दौरान विधायक संजय यादव के साथ छात्रों की भीड़ आयुक्त कार्यालय पहुंची और इलाके में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर एक लिखित ज्ञापन दिया.

एक छात्र, पवन बरकडे ने बताया कि आदिवासी छात्र अपने इलाके में कॉलेज न होने की चलते 12 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं. 

क्षेत्र की अधिकांश आबादी आदिवासी और मजदूर वर्ग की है, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए दिन भर मेहनत करते हैं. वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए शहरों में भेजने का खर्च नहीं उठा सकते.

COVID-19 महामारी के बाद इन परिवारों की आजीविका पर भी गहरा असर पड़ा है. ऐसे में उनका शहर में पढ़ाई के लिए आना लगभग नामुमकिन है.

छात्रों ने यह भी मांग की कि कॉलेज आगामी सत्र से शुरू होना चाहिए और उसके लिए बस सुविधा भी होनी चाहिए, नहीं तो वे मालवीय चौक पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

एक छात्रा रेशमी भावेदी ने बताया कि उसने हाल ही में 12वीं पास की है, और वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है। लेकिन रेशमी के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह जबलपुर शहर में पढ़ाई के लिए नहीं आ सकती.

रेशमी के माता-पिता मजदूरी करते हैं और उनकी दैनिक मजदूरी बहुत कम है, जिससे वो सिर्फ अपने दिन भर का खर्चा उठा सकते हैं. 

अगर चारगवां और बरगी क्षेत्र में कॉलेज खुल जलगाते हैं तो सैंकड़ों छात्र पढ़ाई के सहारे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे, और अपने परिवार की मदद भी कर सकेंगे.

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो उसने शाहपुरा प्रखंड में दो सरकारी कॉलेज खोलने को मंजूरी दी थी. लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार ने सत्ता खो दी. 

उसके बाद उन्होंने ध्यानाकर्षण के जरिए सरकार को कॉलेज के बारे में याद दिलाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद कॉलेज नहीं खोले गए.

“मैं सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे बच्चों का भविष्य खराब न करें. शिवराज सरकार आदिवासियों को ठग रही है. दो साल पहले कॉलेज की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भी सरकार कॉलेज नहीं खोल रही है,” संजय यादव ने कहा.

Exit mobile version