Site icon Mainbhibharat

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव 2023: गैर-आदिवासी से शादी करने वाली महिलाओं को नहीं मिलेगा टिकट?

जहां एक तरफ देश हाल ही में संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक पर बहुत गर्व कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ मिजोरम (Mizoram) के एक छात्र संगठन ने सभी पार्टियों से यह आग्रह किया है की वो अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly election) में उन महिलाओं को टिकट न दे जिन्होंने गैर-आदिवासी शख्स से शादी की हो.

मिज़ो ज़िरलाई पॉल (Mizo Zirali Pawl) के अध्यक्ष एच लालथियांग्लिमा (H Lalthianglima) ने शुक्रवार को आइजोल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “एमजेडपी उन महिलाओं की उम्मीदवारी का विरोध करेगी जिन्होंने आदिवासी समुदाय के बाहर शादी की है.”

एमजेडपी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे गैर-आदिवासी से शादी करने वाली किसी भी महिला को आगामी चुनाव लड़ने की अनुमति न दें क्योंकि इससे मिजो समाज में ध्रुवीकरण होगा.

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी महिलाएं उच्च शिक्षित हो सकती हैं और विकास लाने की क्षमता रखती हैं. लेकिन राज्य और लोगों को उनकी ज़रूरत नहीं है क्योंकि वे सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर देंगी और मिज़ो जनजाति को अपने में मिला लेंगी.”

उन्होंने कहा कि ऐसे कई राज्य हैं जहां के मूल निवासियों को उनकी ही भूमि पर अधिक विकसित समुदायों द्वारा अल्पसंख्यक बना दिया गया है और छात्र मिजोरम में ऐसा कभी नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा, “हम राज्य में चुनाव में गैर-आदिवासी समुदाय से शादी करने वाली किसी भी महिला को टिकट नहीं मिलने देंगे.”

वहीं एमजेडपी के उपाध्यक्ष सी. लालरेमरूता ने कहा कि क्योंकि मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और एमजेडपी अपने रुख पर कायम है

कि हम गैर-स्थानीय जीवनसाथी की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताएंगे क्योंकि मिज़ो समाज दूसरों की तुलना में एक छोटा समुदाय है. अगर राजनीतिक दल हमारे अनुरोध की अवहेलना करते हैं तो हम कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से आइजोल ईस्ट-1 सीट को छोड़कर बाकी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. एमएनएफ (MNF) और जेडपीएम (ZPM) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और ऐसी कोई महिला उम्मीदवार नहीं है जिसने गैर-मिज़ो से शादी की हो.

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि मिजोरम कांग्रेस लुंगलेई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मरियम एल. ह्रांगचल (Meriam L. Hrangchal) को टिकट दे सकती है. उनकी शादी एक गैर-मिज़ो से हुई है.

उम्मीद है कि राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेगी. 40 सीटों वाले मिजोरम में विधानसभा चुनाव का मतदान एक चरण में 7 नवंबर को होगा और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version