Mainbhibharat

KSEB ने 10 आदिवासी परिवारों की बिजली आपूर्ति बंद की

केरल राज्य विद्युत बोर्ड (KSEB) ने पिछले पांच साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए 10 आदिवासी परिवारों के घरों की बिजली काट दी है.

अब ये परिवार केरोसिन के दीये पर निर्भर हैं. पदलमपदम के आदिवासी प्रमुख सिवन मूप्पन ने कहा कि छात्रों को बिजली के बिना पढ़ाई करना भी मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि केरल राज्य विद्युत बोर्ड ने हर एक परिवार पर 7,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के बिल लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 23 दिसंबर, 2016 को 10 सरकारी विभागों द्वारा आयोजित एक अदालत में यह निर्णय लिया गया था कि आदिवासी परिवारों के बिजली बिलों का भुगतान आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा केएसईबी को किया जाएगा और पिछले पांच वर्षों से आदिवासियों को कोई बिल नहीं दिया गया था.

मूप्पन ने कहा कि लेकिन अब अचानक उन्होंने हमें एक बार में पूरी राशि का भुगतान करने के लिए कहा है, जो कि महामारी के कारण संभव नहीं है, जिसने आदिवासियों को रोजगार और आय से वंचित कर दिया है.

Exit mobile version