Mainbhibharat

आम आदमी पार्टी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Elections 2023) लड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी जल्द ही सीटों की घोषणा करेगी.

मिजोरम में चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ अब आम आदमी पार्टी 4 राज्यों में चुनाव लड़ेगी. पहले आम आदमी पार्टी ने 5 में से 3 विधानसभा (राजस्थान , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ) में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

आम आदमी पार्टी की पूर्वोत्तर राज्यों की इकाई के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई एक बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करने और पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘संगठनात्मक विस्तार के लिए एक समन्वय समिति और एक उत्तर-पूर्व प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा.’’

राजेश शर्मा ने कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हमने मिजोरम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हमारी रूपरेखा है कि हमे सीधे जनता के बीच जाना है, जनता की समस्याओं के समाधान लिए काम करना है. उत्तर पूर्व के राज्यों में लूट की सरकार चल रही है. वहां के मुख्यमंत्री राज्यों को जागीर समझते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि स्कूल, अस्पताल सड़कों की हालत ख़राब है. इनके समाधान के लिए काम करना ज़रूरी हो गया है और वहां की जनता को लगता है कि यह काम सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है. दिल्ली और पंजाब के काम को देखते हुए इन राज्यों के लोग अपेक्षा करने लगे हैं कि उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में AAP का संगठन विस्तार हो और हम चुनाव लड़ें.

प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि असम, अरुणाचल, मणिपुर जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां विभाजनकारी नीति चल रही है. हमारे पास सीमित संसाधन है. यही हमारे आड़े आ रहा था. लेकिन मिज़ोरम की टीम काफ़ी समय से यह कह रही थी कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए. आइजोल के आसपास 11 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर हमारी चुनाव लड़ने की कोशिश है.

उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई की समिति जल्द ही उन सीट की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के नामों की घोषणा करेगी जहां से वह चुनाव लड़ेगी.

Exit mobile version