Mainbhibharat

मध्य प्रदेश में आदिवासी मतदाताओं को साधने में जुटी बीजेपी, सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर ‘पाप’ करने का लगाया आरोप

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही मुख्य फोकस आदिवासी मतदाता हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को आदिवासी विरोधी तक बता दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से आदिवासियों को अपमानित करते हुए आया है.

कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी जननायकों को सम्मान नहीं दिया. लेकिन बीजेपी ने टांट्या मामा हों, भीमा नायक, रघुनाथ साह, शंकर साह, रानी दुर्गावती हों, बिरसा भगवान हों, बीजेपी सभी के स्मारक बना रही है लेकिन कांग्रेस ने केवल एक परिवार के स्मारक बनवाए.


इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर पाप करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘ये कांग्रेस है, जिसने गरीब आदिवासी बहनों के पैसे बंद करने का पाप किया है.

साल 2017 से बीजेपी सरकार बेगा, भारिया और सहरिया समुदाय की महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये प्रति माह डालती थी लेकिन कांग्रेस ने इस योजना को बंद कर दिया था. साथ ही संबल योजना भी बंद कर दी.


शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि बीजेपी गरीब भाइयों-बहनों को जूते-चप्पल पहना रही है, लेकिन इससे भी कांग्रेस को तकलीफ है.

कोई बहन नंगे पांव तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थी, उसके पैर मंर कंकर चुभते थे, जख्म होते थे. इसलिए बीजेपी ने उन्हें जूते-चप्पल दिए लेकिन कांग्रेस के सीने में दर्द होने लगा.

इसलिए अपनी सरकार में उन्होंने आदिवासियों को जूते-चप्पल पहनाना बंद कर दिए. पानी की कुप्पी देनी बंद कर दी, साड़ी देनी बंद कर दी और बीजेपी देती है तो तकलीफ होती है.


शिवराज सिंह ने प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हम सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे. हमेशा से हमारे दिल में आदिवासी भाई-बहन के लिए जगह है.


उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है. ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं कि मामा चुपके से खातों में पैसा डालेंगे.

सीएम शिवराज ने कहा कि कोई भी चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती औऱ लाडली बहना योजना 1.32 करोड़ बहनों का भाग्य है.


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की सभी 230 सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Exit mobile version