Site icon Mainbhibharat

ओडिशा के तरभा में आदिवासी छात्र की रहस्यमय मौत से तनाव का माहौल

ओडिशा के सुवर्णपुर ज़िले के तरभा ब्लॉक के चारभाटा आदिवासी आश्रम स्कूल (Charbhata tribal ashram school) में मंगलवार दोपहर बारहवीं के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद तनाव फैल गया है.

मृतक की पहचान 17 साल के आर्यन सुना (Aryan Suna) के रूप में हुई है, जो डुंगुरिपाली (Dunguripali) के चेरुपाली ग्राम पंचायत का रहने वाला था.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छात्र कथित तौर पर स्कूल कैंपस में अचानक बीमार पड़ गया और उसे तुरंत इलाज के लिए चारभाटा प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर प्रेमानंद मेहर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला कल्याण अधिकारी ए सिंह ने कहा, “छात्र के बेहोश होने के तुरंत बाद स्कूल अधिकारियों ने आर्य़न के माता-पिता को सूचित किया. हालांकि, जब तक छात्र अस्पताल पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.”

आर्यन की मौत की खबर फैलने के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए अशांति फैल गई.

तरभा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए शव को कब्जे में ले लिया.

सोनपुर एसपी नारायण नायक और जिला कलेक्टर नृपराज साहू भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.

कलेक्टर साहू ने कहा, “हमने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज रात तक पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया गया है.”

नायक ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. बच्चे के माता-पिता ने अभी तक किसी साजिश का आरोप नहीं लगाया है. हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. शव पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली है.

वहीं आर्यन की मौत के बाद स्थानीय निवासियों ने CHC में विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की.

तरभा पुलिस स्टेशन और कामसारा पुलिस चौकी के कर्मी मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.

इस बीच, आर्यन के पिता बिष्णु सुना ने कामसारा पुलिस चौकी अधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर अपने बेटे की मौत के आसपास की परिस्थितियों की गहन जाँच की मांग की है.

सूत्रों के मुताबिक, आवासीय स्कूल में हाल ही में छात्रों के बीच अक्सर झगड़े और आंतरिक विवाद हो रहे थे.

एसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमवार शाम को आर्यन सुना का कुछ मामूली बात पर छात्रों के दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने हमेशा की तरह खाना खाया और स्कूल स्टाफ और साथियों के अनुसार वह सामान्य लग रहा था.

उन्होंने आगे कहा, “बाकी तथ्यों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चलेगा. छात्र की मौत के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

पुलिस ने कहा कि छात्र की मौत की परिस्थितियां अभी भी साफ नहीं हैं और असली कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा.

कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि कानून के अनुसार, जो भी दोषी पाए जाएँगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन  वापस ले लिया गया.

Exit mobile version