Site icon Mainbhibharat

कोई आइसोलेशन सेंटर नहीं तो कोविड-पॉज़िटिव आदिवासी कहां जाएगा?

तेलंगाना के खम्मम ज़िले के मुदुुलमडा गाँव के आदिवासी एक अजीब सी मुश्किल का सामना करे रहे हैं. गांव के कोविड पॉज़िटिव निवासी आइसोलेशन सेंटर छोड़कर गावं वापस लौट आए हैं. ऐसे में गांव के बाकि निवासियों को डर है कि कहीं इनके बीच कोरोनावायरस न फैल जाए.

दरअसल, बुधवार को पास के एक चर्च, जिसे आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, से इन कोविड पॉज़िटिव आदिवासियों को जाने के लिए कह दिया गया. वहां से निकलकर यह आदिवासी सीधा अपने गांव लौट गए.

यह 19 आदिवासी जो कोविड पॉज़िटिव थे, 4 जून से आइसोलेशन के लिए एक कब्रगाह में रह रहे थे. बुधवार को स्वास्थ्य और राजस्व अधिकारियों ने उन्हें एक स्थानीय चर्च में शिफ़्ट कर दिया. लेकिन चर्च अधिकारियों ने उनके रहने पर आपत्ति जताई, और उन्हें चर्च छोड़ने के लिए कह दिया.

इसके बाद सभी 19 संक्रमित लोग अपने घरों को रवाना हो गए. उनके आइसोलेशन पीरियड के सिर्फ़ छह दिन बचे हैं.

अश्वरावपेट के चिकित्सा अधिकारी डॉ बी रामबाबू ने मीडिया को बताया कि इन सभी आदिवासियों को दवाएं दी गई हैं, और उनका लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें एक आइसोलेशन सेंटर में शिफ़्ट करने की कोशिश भी की जा रही है.

Exit mobile version