Mainbhibharat

राखी सावंत पर रांची में मुकदमा दर्ज, आदिवासी लिबास का मज़ाक बनाया था

‘एंटरटेनमेंट की क्वीन’ कही जाने वालीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) के खिलाफ़ झारखंड में मुकदमा दर्ज किया गया है. राखी सांवत अक्सर ही उल जलूल बातें और काम करके चर्चा में रहने की कोशिश करती हैं. अब इसी एंटरटेनमेंट के चक्कर में कानूनी मुश्किल में फंस गई हैं. 

राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज (complaint against Rakhi Sawant) कराई गई है. राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ. उसी वीडियो के कारण झारखंड की केंद्रीय सरना समिति ने राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

राखी सावंत फैंस को एंटरटेन करने का एक मौका नहीं छोड़तीं. वह सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपने फनी वीडियो और पोस्ट शेयर करती हैं. लेकिन इस चक्कर में राखी सावंत कई बार हदें पार कर जाती हैं. 

कुछ ऐसा ही राखी सावंत के लेटेस्ट वीडियो के साथ हुआ है. राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह अपने लुक और कपड़ों को देखने के बाद खुद को ‘आदिवासी’ कहती नजर आ रही थीं. 

राखी ने उड़ाया आदिवासी लिबास का मज़ाक

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी वीडियो के कारण राखी सावंत मुश्किल में फंस गई हैं। इस वीडियो को राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं-हाय गाइज, आप मेरा ये लुक देख रहे हैं आज. पूरा ट्राइबल लुक..पूरा आदिवासी जिसको हम कहते हैं.’

सरना समिति का क्या कहना है

वीडियो में राखी सावंत ने अपने कपड़ों को ‘आदिवासी आउटफिट’ कह दिया था. इसी के कारण राखी सावंत यूजर्स के निशाने पर आ गईं. कुछ लोगों ने राखी सावंत को उनके इस वीडियो के लिए खरी-खोटी सुनाई. 

वहीं सरना समिति ने राखी सावंत पर यह आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवा दी कि उन्होंने अपने कपड़ों को आदिवासियों का लिबास बताकर अश्लीलता की हदें पार कर दी हैं.

Exit mobile version