Mainbhibharat

त्रिपुरा: ONGC से आदिवासियों को नहीं पहुंचा लाभ – प्रद्योत किशोर माणिक्य

त्रिपुरा शाही परिवार के वंशज और टिपरा मोथा (TIPRA Motha) के पूर्व अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मन (Pradyot Kishore Manikya Debbarman) ने तिप्रासा क्षेत्रों में तेल और गैस संसाधनों के उपयोग के संबंध में चिंताओं के लेकर संबोधित किया.

पश्चिम त्रिपुरा ज़िले के खुमुलवंग (Khumulwng) में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रद्योत किशोर माणिक्य ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (oil and natural gas corporation – ONGC) की निरीक्षण सेवाओं पर असंतोष व्यक्त किया है.

उन्होंने यह आरोप लगाया कि ओएनजीसी की खोज से स्थानीय समुदायों तक कोई लाभ नहीं पहुंच रहा है.

प्रद्योत किशोर माणिक्य ने कहा कि पिछले दो सालों में जो शिकायतें सामने आई हैं उससे ये पता चलता है कि तिप्रासा क्षेत्रों में तेल और गैस की खोज के बावजूद भी परिणामी विकास से स्थानीय आबादी को कोई लाभ नहीं हो रहा है.

उन्होंने यह भी बताया है कि एडवेंट ग्रुप (Advent Group), जिनका हेडकोटर कल्याणपुर, बिश्रामगंज, रामचन्द्र घाट, कंचनपुर में है. वो इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण करवा के एक बड़ा कदम उठाया है.

इसके अलावा प्रद्योत किशोर माणिक्य ने कहा कि हमने एक प्रक्रिया शुरू की है और उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एडवेंट ग्रुप सर्वेक्षण कर रहा है.

उनके प्रबंध निदेशक अनुज सिंगला ने व्यक्तिगत रूप से हमसे मुलाकात की है और हमें हमारे आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है.

अनुज सिंगला ने एडवेंट ग्रुप के सर्वेक्षण के बारे में बताया है कि हम यहां कुछ लेने के लिए नहीं बल्कि अपने राज्य और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए हैं.

हमारे सर्वेक्षण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और वह हमारे 3 से 4 महीनों के सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए सभी के समर्थन का अनुरोध करते हैं.

इसके साथ ही अनुज सिंगला ने बताया है कि एडवेंट ग्रुप ने आदिवासी क्षेत्रों पर केंद्रित पहल के लिए हर महीने 25 लाख रुपये का योगदान देने का वादा किया है.

Exit mobile version