Site icon Mainbhibharat

तमिलनाडु के 45 आदिवासी इलाकों को मिलेगा स्मार्ट स्टडी सेंटर और मेडिकल सेंटर

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 45 आदिवासी इलाकों (Tribal hamlets) में जल्द ही स्मार्ट स्टडी सेंटर और मेडिकल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

दरअसल जनजातीय कल्याण निदेशालय (Directorate of tribal welfare) द्वारा इन इलाकों में वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी (wireless internet connectivity) स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है.

इसी सिलसिले में जून 2022 में जिला प्रशासन द्वारा कातीरिमालाई (Kathrimalai) में पुन्नगई (मुस्कान) परियोजना (Punnagai project) लागू की गई थी. इस परियोजना के तहत टेली-शिक्षा (Tele education) और टेली-मेडिसिन (Tele medicine) सुविधा उपलब्ध करवाए गए थे.

कातीरिमालाई में परियोजना की सफलता के बाद इसे पांच अन्य ब्लॉक में भी लागू किया गया और अब प्रशासन ने इस परियोजना को पहाड़ी क्षेत्रों के 45 अन्य स्थानों पर लागू करने का निर्णय लिया है.

इस परियोजना के तहत वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए गांवों में टावर स्थापित किए जाएंगे. वहीं ये दावा किया जा रहा है की इस वायरलेस कनेक्टिविटी के ज़रिए 100 एमबीपीएस की वाई-फाई इंटरनेट स्पीड दी जाएगी.

इस इंटरनेट कनेक्टिविटी की सहायता से स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा प्रणाली संभव हो पाएगा. स्मार्ट शिक्षा प्रणाली के माध्यम से वनों के बीचों-बीच स्थित गांवों में भी स्मार्ट फोन और इंटरनेट की मदद से पढ़ाने, सीखने और विशेषज्ञों के साथ बातचीत करना संभव हो सकता है.

बस शर्त यह है कि सभी इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के पास स्मार्ट फोन और अच्छी स्पीड में इंटरनेट दोनों ही मौजूद होने चाहिए.

इसके अलावा यह इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी जुड़ी होगी. इसके ज़रिए वीडियो कॉल से लोग डॉक्टरों से बातचीत कर सकेंगे और दवाईयों द्वारा इलाज भी संभव होगा.

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इन 45 आदिवासी क्षेत्रों में गुतियालाथुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओन्तनाई, कुन्ननपुरम, भारतीपुरम, सुजिलकराई इत्यादि इलाकों के नाम शामिल है.

इस परियोजना की मदद से बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही उपलब्ध नहीं होगी बल्कि स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें भी आसानी से हल हो पाएगी.

Exit mobile version