Site icon Mainbhibharat

टिपरा मोथा त्रिपुरा सरकार में शामिल, आज दो मंत्री शपथ लेंगे

त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा अब सरकार का हिस्सा बन गई है. अभी तक नेता विपक्ष अनिमेष देबबर्मा (Animesh Debbarma) और बिरसुकेतू देबबर्मा कैबिनेट मंत्री बनाए जा रहे हैं.

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू इन दोनो को आज सुबह यानि 7 मार्च को 9.30 बजे मंत्री पद की शपथ दिलाएँगे.

2 मार्च को केंद्र और त्रिपुरा सरकार के साथ टिपरा मोथा का समझौता होने के बाद यह तय माना जा रहा था कि अब टिपरा मोथा राज्य सरकार में शामिल हो जाएगी.

MBB ने इस बारे में 2 मार्च को ही ख़बर छापी थी.

टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य ने अपनी पार्टी के फैसले के बारे में कहा है कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे. क्योंकि वे चाहते हैं कि नीतिगत मामलों में उनकी पार्टी का दबाव बरकरार रहे.

अब यह भी तय माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी और टिपरामोथा में समझौता हो जाएगा.

केंद्र और त्रिपुरा सरकार के साथ टिपरा मोथा के त्रिपक्षीय समझौते में राज्य के जनजातीय मुद्दों के समयबद्ध हल का वादा किया गया है.

Exit mobile version