Site icon Mainbhibharat

एक और आदिवासी युवक के चेहरे पर किया पेशाब, 6 ग़िरफ़्तार हुए

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले में 6 लोगों को एक आदिवासी व्यक्ति के उपर पेशाब करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. यह बताया जा रहा है कि एक लड़की से आदिवासी लड़के के रिश्ते की वजह से 8 लोगों ने इस आदिवासी युवक के उपर पेशाब किया.

ख़बरों के अनुसार जिस आदिवासी युवक के साथ यह कुकर्म हुआ है उसका नाम मोटा नवीन है. यह बताया गया है कि 6 लोगों ने मिल कर इस आदिवासी युवक की पिटाई की और उसके चेहरे पर पेशाब किया. पुलिस के अनुसार कुल 8 लोगों ने इस आदिवासी युवक की पिटाई की थी. जिसमें से अभी 6 को पकड़ लिया गया है.

दो लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए गए हैं. पुलिस अधिक्षक मल्लिका गर्ग ने बताया है कि जिन लोगों ने आदिवासी युवक नवीन की पिटाई की और उसके उपर पेशाब किया, उनमें से एक नवीन का दोस्त था. उस दोस्त का नाम रमनजानेयुलु बताया गया है.


पुलिस का कहना है कि नवीन एक लड़की को लेकर भाग गया था. यह लड़की उसके दोस्त के दोस्त की बहन थी. इस मामले में नवीन के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. यह भी बताया गया है कि इस मामले में नवीन को रिमांड में भी भेजा गया था.

लेकिन उसके बाद भी नवीन का इस लड़की के साथ रिश्ता बरक़रार रहा. नवीन पर हमला करने वाले लोग इसी बात से नाराज़ थे. इस हमले के बाद नवीन ने पुलिस में शिकायत की थी. उसे अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था.

लेकिन उसने बाद में इस केस में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन जांच में पुलिस को वह वीडियो मिला जिसमें यह देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने नवीन के चेहरे पर पेशाब किया है. इस मामले में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद ही अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून (SC/ST prevention of atrocities act) के तहत केस दर्ज किया है. 

पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि नवीन का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. लेकिन इसके बावजूद उसके साथ उसके दोस्तों और लड़की के भाईयों और उनके दोस्तों ने जो किया है वह आमानवीय है.  

Exit mobile version