Mainbhibharat

ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान रोप दिया है, यह अपनी तरह का अलग ही प्रदर्शन है

छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में उलनार तारागुड़ा के ग्रामीण ने सड़क पर धान रोपाई कर दिया है. दरअसल यह ग्रामीणों का प्रदर्शन करने का एक तरीक़ा था. ग्राम पंचायत और प्रशासन से बार बार गुहार लगाने के बाद भी जब गाँव की सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो नाराज़ ग्रामीणों ने यह रास्ता अपनाया.

ग्रामीणों ने कच्ची सड़क पर भरे पानी में धान रोपना शुरू कर दिया और इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. उसके बाद इस गाँव के इस रास्ते की चर्चा पूरे इलाक़े में हो रही है.

इस गाँव की सरपंच कुंती कश्यप से MBB ने बातचीत की है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि यह रास्ता जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा. इस रास्ते के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “दरअसल यहाँ से पानी की निकासी का रास्ता नहीं है. गाँव के लोग पानी निकासी के लिए जगह देने को तैयार नहीं है. इसलिए इसमें बार बार पानी भर जाता है.”

उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस रास्ते को पक्का कर दिया जाएगा. उनके अनुसार यह रास्ता फ़िलहाल जिस अवस्था में है उसका कारण अधिका बारिश होना है. उन्होंने कहा कि वो गाँव के लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने MBB से वादा किया कि जैसे ही पानी सूखेगा यह रास्ता ठीक कर दिया जाएगा और इस बार इसका स्थाई समाधान किया जाएगा. 

Exit mobile version