Site icon Mainbhibharat

ओडिशा की आदिवासी सीटों पर बीजेडी (BJD) की हार क्यों हुई

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक पिछले 24 सालों से ओडिशा की सत्ता संभाल रहे थे. लेकिन 2024 विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

बीजू जनता दल पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आदिवासियों के खिलाफ 48,000 दर्ज मामले वापस लेने और कई विकास कार्य करने का दावा किया.

लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी का ओडिशा से द्रौपदी मुर्मू को देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाना काम आ गया.

बीजेपी का यह काम आदिवासियों को पसंद आया और उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया.

राज्य में आदिवासियों के लिए आरक्षित 33 विधानसभा क्षेत्रों में से बीजेडी इस बार सिर्फ पांच सीटें ही जीत पाई. जबकि 2019 में उन्होंन 18 सीटें जीती थीं. लेकिन इन 18 सीटों में से पार्टी सिर्फ़ तीन – दबुगाम, लांजीगढ़ और बालीगुडा सीट ही बचा पाई. इसके अलावा पार्टी ने बिरमित्रपुर और सुंदरगढ़ में भी जीत हासिल की.

वहीं बीजेडी पार्टी के नेता और एसटी और एससी विकास मंत्री जगन्नाथ साराका भी अपनी बिस्समकटक सीट जीत नही पाए. उन्होंने 2014 और 2019 के चुनावों में यह सीट बहुमत से जीती थी. इ

बीजेडी पार्टी के उम्मीदवार जगन्नाथ सारका बिस्समकटक सीट के लिए कांग्रेस के नीलमाधब हिकाका से 9,403 वोटों से हार गए.

इसके अलावा बीजेडी पार्टी ने इस बार राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी की पत्नी रंजीता मरांडी को बंगिरिपोसी की टिकट दी थी. लेकिन वो भी बीजेपी के संजलि मुर्मू से 34,476 वोटों से हार गई.

वहीं बीजेपी ने मलकानगिरी, नबरंगपुर , मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों में एसटी-आरक्षित क्षेत्रों में से 11 पर जीत हासिल की है.

कुल मिलाकर ओडिशा में इस बार बीजेपी ने 19 अनुसूचित जनजाति-आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस 8 और सीपीआई (मार्क्सवादी) ने बोनाई में जीत दर्ज की है.

ओडिशा लोकसभा चुनाव के नतीजे
ओडिशा में लोकसभा की 5 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इन आरक्षित सीटों पर भी बीजेपी ही विजय रही. इन आरक्षित सीटों के चुनाव परिणाम कुछ इस प्रकार है:-

सुंदरगढ़- ओडिशा की इस सीट पर बीजेपी के जुएल ओराम विजय रहे. वहीं दूसरे नंबर बीजू जनता दल पार्टी के दिलीप टिर्की है. इस सीट पर जीत का अंतर 1,38,808 वोट है.

क्योंझर- इस सीट को बीजेपी के अनंत नायक ने जीता है. उनका बीजू जनता दल के धनुर्जय सिद्दू से बराबरी का मुकाबला रहा है. इस सीट पर जीत का अंतर 97042 वोट है.

मयूरभंज- मयूरभंज में भी बीजेपी के नाबा चरण माझी विजय रहे है. इस सीट पर जीत का अंतर 2,19,334 वोट है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल पार्टी के उम्मीदवार सुदाम मरांडी है.

नबंरगपुर- इस सीट को बीजेपी के बलभद्र माझी ने जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल पार्टी के सुदाम मरांडी है. इस सीट पर जीत का अंतर 2,19,334 वोट है.

कोरापुट- कोरापुट ओडिशा की आरक्षित सीटों में इकलौती ऐसी सीट रही जहां इंडिया नेशनल कांग्रेस के दावेदार सप्तगिरि शंकर उलाका विजय रहे. वहीं दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल के कौशल्या हिकाका रही है. इस सीट पर जीत का अंतर 1,47,744 वोट है.

Exit mobile version