Site icon Mainbhibharat

टिपरा समझौता लागू नहीं हुआ तो गठबंधन तोड़ देंगे: प्रद्योत किशोर देबबर्मा

त्रिपुरा की बड़ी आदिवासी पार्टी Tipra Motha ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार और भाजपा ने आदिवासियों से किए गए वादे नहीं निभाए, तो वह भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ देगी.

यह बात पार्टी के नेता प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने कही है. उनका कहना है कि अगर टिपरा समझौता लागू नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी सरकार में नहीं रहेगी.

टिपरा समझौता एक वादा है जो केंद्र सरकार और Tipra Motha पार्टी के बीच हुआ था. ये वादा लोकसभा चुनाव से पहले किया गया था.

इसमें कहा गया था कि त्रिपुरा के आदिवासी लोगों को ज़्यादा अधिकार दिए जाएंगे.

जैसे – उनकी ज़मीन की रक्षा, उनकी संस्कृति और भाषा को बचाना, और उन्हें एक अलग प्रशासनिक ढांचा (जैसे Greater Tipraland) देना जिसमें वे अपने इलाकों में खुद फैसले ले सकें.

इस समझौते को संविधान के तहत लागू किया जाना था.

प्रद्योत देबबर्मा ने कहा कि इस समझौते पर उनके और केंद्र सरकार के बीच लिखित सहमति बनी थी. इसीलिए उनकी पार्टी ने भाजपा का साथ दिया था. लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी, तो वे सत्ता में रहना नहीं चाहते.

उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति नहीं कर रही, बल्कि अपने आदिवासी समाज के हक के लिए लड़ रही है.

Tipra Motha पार्टी के दूसरे नेता रंजीत देबबर्मा ने भी भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो आदिवासी समाज को सिर्फ चुनाव के समय याद करती है और बाद में वादे भूल जाती है.

त्रिपुरा सरकार के एक मंत्री बिकाश देबबर्मा ने दावा किया था कि अगर टिपरा मोथा ADC (Autonomous District Council) चुनाव जीतती है, तो फिर “125वें संविधान संशोधन” के ज़रिए समझौते को लागू किया जाएगा.

लेकिन प्रद्योत ने साफ कहा कि ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था और ये सिर्फ बहाना है.

प्रद्योत ने कहा कि वो केंद्र सरकार से कई बार इस बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि फैसले लिए जाएं.

अगर ऐसा नहीं हुआ, तो Tipra Motha भाजपा से रिश्ता तोड़कर आने वाले ADC चुनाव अकेले लड़ेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी लोग अब और इंतज़ार नहीं करना चाहते. उनका हक उन्हें मिलना चाहिए, जैसा वादा किया गया था.

प्रद्योत ने कहा कि उनकी पार्टी जनता से झूठ नहीं बोलेगी, और अगर सरकार ने भरोसा तोड़ा तो वे गठबंधन से बाहर निकलने में हिचकिचाएंगे नहीं.

Exit mobile version