Site icon Mainbhibharat

भारत आदिवासी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी दलों का गठबंधन बनाएगी

adivasi photos, adivasi news, adivasi latest news, adivasi look photo, adivasi latest update, adivasi khabar, adivasi photo hd, adivasi photo image, राजस्थान की राजनीति में 'आदिवासी' का कद बड़ा है

राजस्थान (Rajasthan Politics) में तीन विधान सभा सीटें जीतने के बाद चर्चा में आई भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बांसवाड़ा लोक सभा सीट भी जीती है.

बांसवाड़ा सीट से राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) चुनाव लड़े थे. उन्होंने बड़े अंतर से चुनाव जीता है.

अब पार्टी ने ऐलान किया है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी राजनीतिक दलों का एक प्लेटफॉर्म तैयार करेगी.

अब यह खबर है की बाप पार्टी जल्द ही गठबंधन बनाने की योजना बना रही है.

देश में राष्ट्रीय स्तर कांग्रेस की इंडिया (INDIA) गठबंधन और बीजेपी की (NDA) गठबंधन की तरह ही बाप पार्टी भी अपना गठबंधन बनाने की योजना बना रही है.

इस गठबंधन को पार्टी ने इंडिजिनियस पॉलिटिकल अलायंस (Indigenous Political Alliance) का नाम दिया है.

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोनलाल रोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ज़रिए आज अपने पार्टी के गठबंधन का ऐलान किया है. जिसके बाद राजस्थान में सियासी माहौल में और भी गर्मी पैदा हो गई है.

इस सिलसिले में भारत आदिवासी पार्टी के नेता कांतिलाल रोत ने MBB से बातचीत में कहा कि वे उन सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो आदिवासी मुद्दों की राजनीति करते हैं.

उन्होंने कहा कि इस मंच के ज़रिये देश के आदिवासियों के अधिकारों और अन्य ज़रूरी मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सकता है.

लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने से पहले बाप पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान दक्षिण राजस्थान में अपनी खास जगह बनाई थी.

लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव बाप पार्टी की जीत का श्रेय दक्षिण राजस्थान के आदिवासियों को जाता है. दक्षिण राजस्थान में बाप पार्टी को सभी आदिवासियों में से सबसे ज्यादा समर्थन भील समुदाय का मिला है.

राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी के नेता और नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत पिछले सप्ताह दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले थे.

Exit mobile version