Site icon Mainbhibharat

झारखंड में हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार, रुझानों में इंडिया गठबंधन को मिल रहा बहुमत

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में तस्वीर साफ होती दिख रही है. यहां हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. INDIA गठबंधन यहां 40 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एनडी गठबंधन 30 से ज्यादा सीटों पर आगे है.

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65 प्रतिशत तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.

झारखंड के सीएम और जेएमएम के चीफ हेमंत सोरेन बरहेट से आगे चल रहे हैं. वहीं राज्य के पूर्व सीएम और BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने  गिरिडीह जिले की धनवार सीट से अब तक बड़ी बढ़त बना ली है.

उधर दुमका में बीजेपी के सुनिल सोरेन जेएमएम के बसंत सोरेन को पीछे छोड़ आगे चल रहे हैं. वहीं गांडेय में भी बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में जेएमएम की कल्पना सोरेन आगे थीं लेकिन अब मुनिया देवी लीड कर रही हैं. जामा में बीजेपी से झामुमो में आई लोइस मरांडी आगे चल रही हैं.

झारखंड का मिजाज सत्ता बदलने का रहा है. वोटिंग परसेंटेज में इजाफा हो या गिरावट, सत्ता परिवर्तन होता है लेकिन रुझानों में यह ट्रेंड बदलता दिख रहा है. अभी तक के रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा  की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक 45 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है और अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो प्रदेश में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी तय है.

बीजेपी ने राज्य में कथित रूप से हो रही बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की घुसपैठ को मुद्दा बनाया लेकिन चुनाव नतीजों से साफ है कि यह कार्ड नहीं चला. दूसरी ओर, झामुमो और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने सोरेन सरकार की उपलब्धियों को मुद्दा बनाया.

Exit mobile version