Site icon Mainbhibharat

सिंहभूम में JMM की जोबा मांझी ने गीता कोड़ा को पछाड़ दिया

झारखंड की सिंहभूम सीट (Singhbhum Seat, Jharkhand) से JMM की उम्मीदवार जोबा माँझी (Joba Manjhi) ने बीजेपी की गीता कोड़ा (Geeta Koda) पर निर्णायक बढ़त बना ली है.

फ़िलहाल जोबा माँझी 115915 वोटों से आगे चल रही हैं. जोबा मांझी को अभी तक कुल 396208 वोट मिल चुके हैं. जबकि गीता कोड़ा को 280293 वोट ही मिले हैं.

गीता कोड़ा ने साल 2019 में यह सीट कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीती थी. लेकिन चुनाव से तुरंत पहले ही उन्होंने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था.

जोबा मांझी झारखंड मुक्ति मोर्चा की वरिष्ठ नेता हैं.

सिंहभूम लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पत्नी हैं. वहीं JMM प्रत्याशी जोबा मांझी जल जंगल व जमीन आंदोलन के प्रणेता शहीद देवेंद्र माझी की पत्नी हैं.

इस लोकसभा क्षेत्र में झारंखंड के दो जिले सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम आते हैं. इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले का पूरा हिस्सा और सरायकेला खरसावां का कुछ हिस्सा शामिल है.

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिसमें मंझगांव, जगन्नाथपुर, सरायकेला, चाईबासा, चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा सीटें आती हैं. सभी 6 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

2019 के ​लोक सभा चुनाव में भी इस सीट पर पीएम मोदी का जादू नहीं चल सका था. उस आम चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण गिलुवा को कांग्रेस की गीता कोड़ा से हार का सामना करना पड़ा था.

गीता कोड़ा 4,31,815 मत पाकर विजयी हुई थीं, जबकि भाजपा को 3,59,660 वोट मिले थे. 72 हजार से अधिक वोटों से भाजपा की हार हुई थी.

2014 के आम चुनाव में मोदी का मैजिक चला था और तब लक्ष्मण गिलुवा ने जीत हासिल की थी. लक्ष्मण गिलुवा को 3 लाख से अधिक वोट मिले थे, वहीं उनकी विरोधी गीता कोड़ा को सवा 2 लाख से अधिक मत मिले थे. उस समय 87 हजार से अधिक मतों से गीता कोड़ा हारी थीं.

Exit mobile version