Mainbhibharat

त्रिपुरा: आदिवासी इलाकों में रेल-सड़क सब जाम, टिपरालैंड की माँग के समर्थन में बंद

 आज यानी 30 सितंबर से त्रिपुरा (Tripura) राज्य में टिपरा मोथा (Tipra Motha) पार्टी द्वारा 12 घंटे

बंद का आह्वान किया गया था.

इस प्रदर्शन की वजह से राज्य के कई आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल, दुकाने, कॉलेज और दफ्तरों को बंद कर

दिया गया है. इसके अलावा असम से अगरतला जाने वाले नेशनल हाईवे और ट्रेन की सुविधा को भी बंद

कर दिया गया था.

इन प्रदर्शनकारियों की सरकार से यह मांग है की त्रिपुरा के आदिवासी समुदायों के लिए अलग राज्य

बनाया जाए.

दरअसल त्रिपुरा में आदिवासियों की जनसंख्या 30 प्रतिशत ही रहे गई है. वहीं 69 प्रतिशत अन्य

समुदाय रहते हैं.

देखिये MBB संवाददात्ता सैलेन कोलोई की यह ग्राउंड रिपोर्ट.

Exit mobile version