नागालैंड के कोनियाक आदिवासियों का त्यौहार आओलैंग
कोनियाक आदिवासी नागालैंड के मोन ज़िले में रहते हैं. इन आदिवासियों को हेडहंटर के नाम से भी जाना जाता है. इन आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार आओलैंग होता है. यह त्यौहार 1-6 अप्रैल के बीच मनाया जाता है. यह त्यौहार नई फ़सल की बुवाई से जुड़ा है.