Mainbhibharat

मणिपुर: हिंसा ख़त्म कैसे हो सकती है?

इस ख़ास इंटरव्यू में णिपुर के वरिष्ठ कुकी नेता विल्सन ललन हागसिंग राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मैती समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का मसला एक मुद्दा है.

लेकिन कुकी और मैती समुदाय के बीच एक तनाव पिछले कई सालों से बन रहा है. उनके अनुसार यह तनाव मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की साज़िशों और चालाकियों से तैयार हुआ है.

वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री लंबे समय से वहां के आदिवासी समुदायों को उकसा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीरेन सिंह आदिवासियों के ज़मीन का अधिकार को छीन लेना चाहते हैं.

विल्सन ललन हागसिंग के अनुसार मुख्यमंत्री वहां के कुकी आदिवासियों को नार्को आतंकवादी बता रहे हैं. मणिपुर हिंसा के सामाधान के बारे में उनका कहना है कि जब तक कुकी और मैती समुदायों के बीच प्रशासनिक सुरक्षा की दीवार नहीं होगी लोग टकराते रहेंगे.

Exit mobile version