Site icon Mainbhibharat

त्रिपुरा में 300 छात्र-छात्राएं हिरासत में लिए गए, आदिवासी भाषा के लिए संघर्ष चल रहा है

त्रिपुरा में सोमवार को आदिवासी छात्रों ने 12 घंटे के त्रिपुरा बंद का आह्वान किया था. इस दौरान उन्होंने पश्चिम त्रिपुरा ज़िले में एक बड़ा प्रदर्शन भी किया.

जब इन छात्रों ने रास्ता बंद करने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. पुलिस ने करीब 300 छात्र-छात्राओं को हिरासत में भी लिया.

पुलिस ने कहा है कि इस प्रदर्शन को काबू में करने के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. हांलाकि छात्रों ने पुलिस पर ज़रूरत से ज़्यादा बल प्रयोग करने का आरोप लगाया है.

यह प्रदर्शन राज्य में आदिवासियों की पार्टी टिपरा मोथा के छात्र फ्रंट तिपरासा छात्र फेडेरेशन नें किया था. इस संगठन के नेता सम्राट देबबर्मा से MBB के अगरतला संवाददाता सैलेन कोलोई ने बातचीत की है.

इस बातचीत में उन्होंने बताया कि त्रिपुरा के आदिवासी लंबे समय से कोकबोरोक भाषा के लिए रोमन स्क्रिप्ट की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.

इसलिए मजबूरन उनके संगठन को सड़कों पर उतरना पड़ा है.

Exit mobile version