Site icon Mainbhibharat

लैंड ट्रांसफर एक्ट नौजवानों के भविष्य को बचाने के लिए बदला है- संगमा

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने भूमि हस्तांतरण अधिनियम (Land Transfer Act) में बदलाव नौजवानों के भविष्य को संवारने के लिए किया है.

उनका कहना है कि राज्य में निवेश के लिए आने वाले लोगों को ज़मीन लीज़ पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि ज़मीन उन्हीं निवेशकों को दी जाएगी जो रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे.

मैं भी भारत की संपादक चित्रिता सान्याल के साथ एक ख़ास मुलाक़ात में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों और चुनौतियों पर खुल कर बातचीत की है.

Exit mobile version