Mainbhibharat

द्रोपदी मूर्मु पर ‘नो कॉमेंट्स’ और ‘1932 खातियानी’ ज़रूरी – नलिन सोरेन

नलिन सोरेन फ़िलहाल झारखंड विधानसभा के सदस्‍य और झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य सचेतक हैं. झारखंड की राजनीति में मज़बूत  दखल रखने वाले नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

नलिन सोरेन के बारे में माना जाता है कि किसान और मजदूर वर्ग के मतदाताओं पर उनकी अच्‍छी पकड़ है. नलिन सोरेन लगातार 7 बार चुनाव जीत चुके हैं. नलिन सोरेन का जन्‍म 1948 में जादू सोरेन के घर हुआ था. 

12वीं की शिक्षा पूरी करने बाद नलिन सोरेन ने विज्ञान से स्‍नातक करने के इरादे से भागलपुर विश्‍वविद्यालय में प्रवेश लिया. लेकिन वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. साल 2020 में उन्हें उत्कृष्ट विधायक का अवार्ड भी मिला था.

हमने उनसे झारखंड की राजनीति और आदिवासियों के मसलों पर लंबी बातचीत की है. आप यह बातचीत उपर के वीडियो लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं. 

Exit mobile version