Mainbhibharat

आदिवासी के जीने का हक़ बनाम विकास की लड़ाई कब तक चलेगी ?

मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले में हमें कई दिन बिताने का मौका मिला था. मंडला एक आदिवासी बहुल ज़िला है. यहां पर गोंड आदिवासी सबसे बड़ा समुदाय है.

यहां के कई आदिवासी गांवों में हमें जाने का मौका मिला. हम उन गांवों में भी गए जिन्हें बरगी बांध परियोजना प्रभावित गांव बताया जाता है.

इसके अलावा हम चुटका नाम के एक गांव में भी गए जहां पर एक परमाणु बिजली संयंत्र की स्थापना की परियोजना पर सरकार काम कर रही है.

इसके अलावा बसनिया नाम के एक गांव के पास ही ओढ़ारी नाम का एक गांव है जहां नर्मदा नदीं पर बसनिया बांध परियोजना प्रस्तावित है.

पहली नज़र में देखें तो ये सभी ऐसी योजनाएं हैं जिनसे इलाके में लोगों को खुश होना चाहिए. इन परियोजनाओं से यहां के इलाके में आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने की संभावना भी बढ़ती है.

लेकिन यहां लोग खुश होने की बजाए नाराज़ नज़र आए. इन लोगों से मिलने के बाद हमने यहां के विधायक अशोक मर्सकोले से बातचीत की और उनसे इन सभी सवालों के जवाब माँगे.

Exit mobile version