Mainbhibharat

एमपी, छतीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में आदिवासी धाक

इसी साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे. इन तीनों ही राज्यों में आदिवासी जनसंख्या काफी बड़ी है और चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इन तीनों राज्यों में गोंड और भील बड़े आदिवासी समुदाय हैं. इसके अलावा भी कई आदिवासी समुदाय के लोग इन राज्यों में रहते हैं. फिलहाल इन में से दो राज्यों यानि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. तो चलिए इन तीनों ही राज्यों के विधान सभा के चुनावी गणित में आदिवासी का स्थान, स्थिति और मुद्दों को समझने की कोशिश करते हैं.

Exit mobile version