Mainbhibharat

मध्य प्रदेश: आदिवासी इलाकों में स्कूल और शिक्षा बर्बाद क्यों है

मध्य प्रदेश के अलिराजपुर ज़िले के बारे में नीति आयोग की 2021 की एक रिपोर्ट ने बताया कि यह देश का सबसे ग़रीब ज़िला है. यह ज़िला शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के अलावा अन्य मापदंडों पर भी काफी पिछड़ा हुआ है.

यह ज़िला पूरे प्रदेश में साक्षरता के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ है. 2011 की जनगणना के आंकडों के अनुसार यहां की कुल साक्षरता दर सिर्फ़ 36 प्रतिशत है.

हांलाकि अब स्थानीय प्रशासन यह दावा करता है कि ज़िले की साक्षरता दर 60 प्रतिशत के आस-पास होनी चाहिए. हांलाकि प्रशासन के पास अपने इस दावे के समर्थन में कोई ख़ास तथ्य नहीं हैं.

मैं भी भारत की टीम अलीराजपुर ज़िले में कई दिन रही और यहां के हालातों को समझने का प्रयास किया. इस दौरान हम थोड़सिंधी नाम के गांव के एक प्राइमरी स्कूल को देखने गए.

इस स्कूल तक पहुंचना ऐसा ही है मानों सर्कस में मौत के कुंए में मोटरसाइकल चला रहे हैं. स्कूल की हालत बताने लायक नहीं है.

आप यह पूरी रिपोर्ट उपर के लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

Exit mobile version