Site icon Mainbhibharat

कुनबी आदिवासियों के दुर्लभ वाद्ययंत्र

गुजरात का डांग ज़िला बेहद ख़ूबसूरत है. इस ज़िले में आबादी का अधिकांश हिस्सा आदिवासियों का है. इन आदिवासियों में भील, कोंकणी और वारली मुख्य समुदाय हैं. डांग ज़िले में एक समय में भील आदिवासियों का राज था. लेकिन किसी समय पलायन कर यहां आ बसने वाले कोंकणी आदिवासी आज इस ज़िले में दबदबा रखते हैं.

इन आदिवासियों को कुनबी या गावित आदिवासियों के नाम से भी जाना जाता है. इनकी खूबसूरत और समृद्ध संस्कृति है. मैं भी भारत के इस एपिसोड में कोंकणी आदिवासियों के ख़ास संगीत का आनंद लीजिए.

Exit mobile version