Mainbhibharat

आदिवासी की ज़मीन क्या आसमान खा गया?

ओडिशा के आदिवासियों की ज़मीन ग़ायब हो रही है. यह खुलासा CAG की एक रिपोर्ट में हुआ है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10 साल के भीतर राज्य में आदिवासियों की ज़मीन कम से कम 12 प्रतिशत कम हुई है.

इस खुलासे से हैरानी इसलिए होती है कि देश और ओडिशा राज्य में ऐसे कानून हैं कि आदिवासी की ज़मीन कोई और नहीं खरीद सकता है.

फिर यह हुआ कैसे ? देखिए उपर के लिंक पर क्लिक करके.

Exit mobile version