Mainbhibharat

ग्राउंड रिपोर्ट: त्रिपुरा में दुनिया से कटा हुए एक गांव में ज़िंदगी कैसी है

आज हम आपको पश्चिम त्रिपुरा ज़िले के आदिवासी गांव मुंग करई पाड़ा ले चल रहे हैं. यह गांव त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से करीब 60 किलोमीटर दूर है. हमने सुबह सुबह इस गांव के लिए निकलने का फैसला किया है.

इसकी दो वजह हैं एक कि हम तेज़ धूप से बच जाएंगे और दूसरी वजह है कि हम पूरा एक दिन इस गांव में बिता सकेंगे और लोगों से बातचीत कर पाएंगे.

इस गांव जाने की कई वजह हैं. लेकिन सबसे बड़ी वजह है कि यहां के लोगों ने हमें खबर भिवजवाई है कि इस बार बारिश में देरी की वजह से खेत में फ़सल नहीं लग पाई है और लोग परेशान हैं.

इसके अलावा भी इस गांव में कई मसले हैं…आज पूरा दिन इस गांव के लोगों से मिलेंगे, बातचीत करेंगे और उनकी मुश्किलों को समझने की कोशिश भी करेंगे

पूरी रिपोर्ट देखने के लिए उपर दिए लिंक पर क्लिक करें.

Exit mobile version