Site icon Mainbhibharat

त्रिपुरा: आदिवासी आज भी पहाड़ों में गड्डे खोद कर पानी पीने को मजबूर हैं

त्रिपुरा में करीब 19 जनजातीय समुदाय हैं. इन समुदायों की बड़ी जनसंख्या पहाड़ों में रहती है. ये पहाड़ बेहद खूबसूरत हैं और साथ ही आदिवासियों को जीने – खाने और पीने का साधन भी उपलब्ध कराते हैं.

लेकिन इस आधुनिक युग में जब देश तेज़ी से तरक्की कर रहा है, क्या आदिवासी को मूलभूत सुविधा भी नहीं दी जा सकती है.

त्रिपुरा के पहाड़ों में बसे गांवों में आज भी अगर लोग सिर्फ़ प्रकृति पर ही निर्भर करते हैं तो यह सुनने में बेशक मीठा लगे, लेकिन दुखद बात है.

आज हम आपको त्रिपुरा के एक आदिवासी गांव में ले चल रह हैं. यहां के हालात देख कर आप खुद ही समझ लेंगे कि हम क्या कहना चाहते हैं.

वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

Exit mobile version