Mainbhibharat

काला जादू, डायन और आदिवासी भारत में हत्याओं का सिलसिला

पिछले दो महीनों में काला जादू करने और डायन होने का आरोप लगाकर तीन हतयाएं की गई हैं. तीनों घटनाएं आदिवासी भारत में एक बड़ी और गंभीर समस्या की ओर इशारा करते हैं. आज के इस आधुनिक युग में भी सदियों पुरानी यह सामाजिक बुराई झारखंड समेत देश के कुछ दूसरे राज्यों में प्रचलित है. ग़ौरतलब है कि इन सभी राज्यों में आदिवासियों की आबादी काफ़ी है. यह राज्य हैं – झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र. NCRB के आंकड़ों के अनुसार विच हंटिंग के रूप में हत्याओं की सबसे ज़्यादा संख्या झारखंड में होती है. दूसरे नंबर पर ओडिशा है.

इस वीडियो में हमने विच हंटिंग के पीछे की वजहों और इस कुप्रथा पर रोक लगाने के लिए आगे के कदमों की बात की है.

Exit mobile version