Mainbhibharat

कट्ठीवाड़ा: आदिवासी का देसी चिकन और मक्की की रोटी

कट्ठीवाड़ा (Kathiwara) मध्य प्रदेश के अलिराजपुर ज़िले का बेहद ख़ूबसूरत इलाका है. यहां पर भिलाला आदिवासी बसते हैं. भिलाला आदिवाीस भील आदिवासियों का ही एक उपसमूह है.

कट्ठीवाड़ा की तीन चीज़ें बहुत मशहूर हैं एक है यहां की ताड़ी, दूसरी है यहां की महुआ की शराब और तीसरी चीज़ है यहां का नूरजहां आम.

कट्ठीवाड़ा बरसात के समय पर बहुत सुंदर हो जाता है. उसके बाद नवंबर दिसंबर तक यहां पर घूमने का मज़ा लिया जा सकता है.

आज हम आपको यहां के आदिवासियों के खाने के बारे में बता रहे हैं. इस दौरान यहां की संस्कृति और जीवनशैली की बातें भी होंगी.

पूरा एपिसोड देखिये उपर के लिंक पर क्लिक करके.

Exit mobile version