झारखंड में मुंडा, उराँव और संथाल आदिवासी बड़े समूह हैं. इन आदिवासी समूहों की समृद्ध संस्कृति है. इस वीडियो में हम आपको राँची के पास एक गाँव ले चलते हैं. यहाँ आपको दिखाएँगे कि कैसे ये आदिवासी बांस से बने ट्रैप से मछली पकड़ते हैं. इन आदिवासियों के साथ आज रात का खाना बनाएँगे और आपको भी खाने का ज़ायक़ा दिलाने की कोशिश है.
The Tribal Kitchen|बांस के ट्रैप में फंसी ताज़ा मछली का बेजोड़ स्वाद
