Mainbhibharat

केरल: दो लापता आदिवासी बच्चों के शव जंगल में मिले, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार


केरल (Tribe of Kerla) के त्रिशूर जिले में कुछ दिन पहले लापता हुए दो आदिवासी बच्चों (Two tribal children missing) के शव घने जंगली इलाके में मिले हैं.

शनिवार से ही पुलिस और वन विभाग की टीम बच्चों को ढूंढने में लगी हुई थी.

अब खबर है की 15 वर्षीय सजी कुत्तन और 8 वर्षीय अरून कुमार की मौत हो चुकी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे पेड़ पर शहद लेने के लिए चढ़े थे और उसी दौरान वे पेड़ से नीचे गिर गए. दोनों बच्चों के शरीर पर किसी भी जंगली जानवर के निशान नहीं है.

यह भी पढ़े:- https://mainbhibharat.co.in/adivasi-daily/two-tribal-children-of-kerala-missing-police-start-sreaching/#google_vignette

उन्होंने यह भी बताया की अरून का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला और उनका अनुमान है की उसकी मौत पहले हुई होगी.

वहीं सजी कुत्तन का मृत शरीर पेड़ से 200 मीटर की दूरी पर मिला था. जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की उसने घटना के बाद मदद लेने का प्रयास किया होगा.

इन दोनों के शव को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके बाद ही इस मामले में कोई स्पष्टीकरण मिल सकता है.

मृतक बच्चों का परिवार जीवनयापन के लिए वन उपज़ पर निर्भर है. इसलिए यह दोनों बच्चें भी घर के लिए शहद इकट्ठा कर रहे होंगे और उसी दौरान पेड़ से नीचे गिरने पर इनकी मौत हो गई.

यह दोनों आदिवासी बच्चे दो मार्च से ही गायब थे. लेकिन करीब सात दिन बाद परिवार वालों ने इन दोनों बच्चों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

परिवार वालों का कहना है की बच्चे अक्सर जंगलों में टहलने के लिए चले जाते थे और रात्रि का समय अपने परिवार के किसी सदस्य के घर बीताते थे.

लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतने लगे, परिवार वालों की चिंता और भी बढ़ गई और उन्होंने गांव के प्रत्येक घर में पूछताछ की.
जब पूछताछ के दौरान भी उन्हें कुछ नहीं पता चला. तो उन्होंने शानिवार को पास के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस ने शानिवार से ही अपनी खोज़बीन शुरू की थी और रविवार को उन्हें गाँव से 2 किलोमीटर की दूरी पर बच्चों का मृतक शरीर मिला था.

Exit mobile version