HomeAdivasi Dailyकेरल दो आदिवासी बच्चे सात दिनों से गायब, जांच में जुटी पुलिस

केरल दो आदिवासी बच्चे सात दिनों से गायब, जांच में जुटी पुलिस

वेल्लिकुलांगरा के रहने वाले दो आदिवासी बच्चे 2 मार्च को जंगल की तरफ जाते हुए देखे गए थे. उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

केरल (Tribe of Kerala) के त्रिशुर में सात दिनों से दो आदिवासी बच्चे गायब है. पुलिस और वन विभाग के 84 अधिकारी इन बच्चों को खोजने में लगे है. लेकिन अभी तक वे बच्चों को ढूंढने में असमर्थ रहें.

यह दोनों गुमशुदा बच्चे वेल्लिकुलांगरा के सस्थापूवम आदिवासी बस्ती के रहने वाले है.

इस मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय सजी कुत्तन और 8 वर्षीय अरून कुमार 2 मार्च से ही गायब है.

पुलिस पूछताछ के दौरान गांव के एक व्यक्ति ने जानकारी दी की उसने दोनों लड़को को जंगल में देखा था. तब से ही पुलिस जंगल के अलग-अलग भाग में खोज़बीन कर रही है.

लड़कों के परिवार वालों ने बताया की दोनों बच्चे अक्सर अपने दोस्तों के साथ टहलने के लिए निकल जाते थे और रात्रि के समय अपने परिवार के किसी भी सदस्य के घर ठहर जाते थे.

इसलिए कुछ दिनों तक परिवार वाले भी चितिंत नहीं हुए. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, परिवार वालों की चिंता बढ़ने लगी.

शुक्रवार के दिन परिवार वालों ने गाँव के हर एक घर में पता लगाया और रिश्तेदार के वहां भी पूछताछ की. लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा.

जिसके बाद उन्होंने पास के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी की वन विभाग और पुलिस थाने के 84 अधिकारी जांच में जुटे है.

उन्होंने कहा, “हमने 84 वन और पुलिस अधिकारियों को सात भागों में बांटा है और प्रत्येक टीम में गाँव के एक निवासी को भी शामिल किया है.

अधिकारियों का मानना है की दोनों लड़के सात दिनों में पैदल इतना दूर नहीं जा पाए होंगे. इसलिए वे आस-पास के इलाकों में ही ढूंढ रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments