Johar Zindagi कार्यक्रम में आप आदिवासी समुदाय (Adivasi Community) के उन लोगों की कहानी देखेंगे जिन्होंने बड़े मुक़ाम हासिल किये हैं. जिनकी कहानी सबके लिए प्रेरणा बन सकती है. इस शो में वे लोग भी शामिल होंगे जो आदिवासी समुदायों के लिए कुछ बेहतर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस शो की होस्ट हैं रिया तिर्की, जो जानी-मानी मॉडल हैं. रिया फ़ेमिना मिस इंडिया के फ़ाइनल तक पहुँचने वाली पहली आदिवासी लड़की भी हैं.